Jamshedpur (जमशेदपुर) : बंगाली नववर्ष (पोइला बोइशाख) के पावन अवसर पर मंगलवार को झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति द्वारा साकची गोलचक्कर पर एक विशेष शिविर आयोजित किया गया, जहाँ जमशेदपुर वासियों के बीच शरबत और मिठाइयों का वितरण किया गया.
इस अवसर पर झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के निमंत्रण पर शहर के विभिन्न बंगाली संगठनों के सदस्य पारंपरिक बंगाली वेशभूषा में लौहिंगरी पहुंचे. वहाँ उन्होंने स्थानीय निवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं और सभी के सुखद व सफल वर्ष की कामना की.
कार्यक्रम में अरिजीत सरकार, असित भट्टाचार्य, जाहर रक्षित, अंशुमान चौधरी, मृणाल पाल, राजू पाल, दिलजॉय बोस, देबजीत सरकार, विकाश भट्टाचार्य, गौरी कर, असित चक्रवर्ती, नारायण जोरदार, सौम सेन, ज्योत्सना सरकार, अंशू मुखर्जी, तुषारिका बोस, प्रणब गुप्ता, पम्पा मुखर्जी, आशीष राय, अनिमेष रॉय, शिबू ओझा, कार्तिक रॉय, संजीव आचार्य,अमिया ओझा, अभिजीत दे, शिवनाथ पाल, राजा आचार्य,संजय चक्रवर्ती, संजय प्रधान, बबलू सरकार, कोली चौधरी, आरती सेन, अनिंदिता दासगुप्ता, सोमनाथ दत्ता, संजय घटक,प्रांतिक अधिकारी, सुदीप दत्ता, राहुल घोष, अभिषेक दे, प्रदीप प्रामाणिक, उदयन बोस, मानस चौधरी, बुराई दा, सरोज दा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.