Sarsikela: बीजेपी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को राज्य भर में नए जिला अध्यक्षों एवं प्रभारी की घोषणा की है. जिसमें सरायकेला -खरसावां जिला की दूसरी बार कमान उदय सिंह देव के हाथों में सौंप गई है, जबकि जिला प्रभारी सुबोध कुमार सिंह “गुड्डू” को बनाया गया है. वहीं जमशेदपुर महानगर का नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा को बनाया गया है, जिला प्रभारी डॉ जीतू चरण राम को बनाया गया है .पूर्वी सिंहभूम जिला का अध्यक्ष चंडी चरण साव को और प्रभारी बड़कुँवर गागराई को बनाया गया है। पश्चिम सिंहभूम का जिला अध्यक्ष संजू पांडे को और जिला प्रभारी की कमान मनोज कुमार महतो को सौंपी गई है, इसे लेकर प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने हस्ताक्षर युक्त पत्र जारी किया है। झारखंड में होने वाले आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए नए जिला अध्यक्ष प्रभारी की घोषणा की गई है।

 

पार्टी के भीतरखाने में गुटबाजी से निपटना रहेगी बड़ी चुनौती

 

नईनियुक्ति जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव के लिए आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के नैया को पर लगाना बड़ी चुनौती रहेगी ,इससे पूर्व 2019 में लोकसभा के पश्चिम सिंहभूम सीट गवानी पड़ीं थी, जबकि खूंटी और रांची सीट पर जीत हासिल हुई ,लेकिन विधानसभा चुनाव में भाजपा को कोल्हान में मुंह की खानी पड़ी थी ,गौरतलब है कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव से पूर्व ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र तत्कालीन जिला अध्यक्ष रहे उदय सिंह देव की गतिविधि कम होने का खामियाजा पार्टी भुगत चुकी है, वहीं सरायकेला और खरसावां विधानसभा सीट भी गवाना पड़ा था, ऐसे में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के सामने कार्यकर्ताओं को समेटना बड़ी चुनौती रहेगी।

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version