Ranchi: झारखंड की सियासत में पल-पल बदलते घटनाक्रम के बीच अब नए मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन 4 जुलाई (आज) की शाम 5 बजे शपथ लेंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में सत्ता परिवर्तन की तैयारी शुरू : विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का फैसला, चुने गए विधायक दल के नेता

पार्टी के एक नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
राजभवन के एक अधिकारी ने कहा, ‘राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और शपथ ग्रहण समारोह के लिए तारीख और समय बताने को कहा’ राज्य में झामुमो नीत गठबंधन के नेताओं ने हेमंत सोरेन को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया. झामुमो नीत गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल राधाकृष्णन से मुलाकात की थी.


हेमंत सोरेन की अगुवाई में गए शिष्टमंडल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता सत्यानंद भोक्ता एवं विधायक विनोद सिंह शामिल रहे. हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन भी शिष्टमंडल में शामिल थीं.
इससे पहले चंपई सोरेन ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और धनशोधन के एक मामले में जमानत पर रिहा हुए हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया.

इसे भी पढ़ें : http://हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आहूत बंद पश्चिमी सिंहभूम जिले में बेसर, सामान्य दिनों की तरह वाहनों का परिचालन, दुकानें भी खुली

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version