1

युवा शक्ति से राष्ट्र निर्माण का दिया संदेश

Jamshedpur:आदित्यपुर के होनहार युवा उद्यमी अनुराग पाठक को उनके उत्कृष्ट योगदान और सामाजिक कार्यों के लिए झारखंड गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह में चुनिंदा लोगों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

ये भी पढ़े:-Jamshedpur Century blood donor Arun Pathak awareness: शतकवीर रक्तदाता अरुण पाठक ने रक्तदान दिवस पर युवाओं को किया जागरूक, बताएं रक्तदान के फायदे

पिता अरुण पाठक के साथ युवा उद्यमी अनुराग पाठक

माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित द्वितीय झारखंड गौरव सम्मान 2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे, नवीन झा, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी सहित कई गणमान्य अतिथिगण मौजूद रहे। इस मौके पर अनुराग पाठक को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में अतिथियों के साथ मंच पर अनुराग पाठक

अनुराग पाठक जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं रक्तदाता शतकवीर अरुण पाठक के पुत्र हैं। वे उद्यमिता के साथ-साथ समाजसेवा में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके प्रयासों को समाज में एक प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है।

सम्मान प्राप्त करने के बाद मीडिया से बातचीत में अनुराग पाठक ने कहा—”यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ गर्व का क्षण नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। सैल्यूट तिरंगा संगठन का आभार व्यक्त करते हुए मैं अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को धन्यवाद देता हूं, जिनकी प्रेरणा से मैं समाज और राष्ट्रहित में कार्य कर पा रहा हूं।”उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा पीढ़ी की भूमिका सबसे अहम है। यदि युवा अपनी ऊर्जा, कौशल और समय को सही दिशा में लगाएं, तो देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद परिवार के साथ अनुराग पाठक

समारोह में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले अन्य चुनिंदा लोगों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए युवाओं की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है।

इस अवसर पर मौजूद लोगों ने अनुराग पाठक के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वे न केवल उद्यमिता के क्षेत्र में मिसाल कायम कर रहे हैं बल्कि समाजसेवा के जरिए भी युवाओं को नई दिशा दे रहे हैं।

http://Jamshedpur Blood Donation Century Hero: रक्तदान के शतकवीर अरुण पाठक का पूरा परिवार बना रक्तदान का प्रेरक, 137 बार रक्तदान कर स्थापित किया है कीर्तिमान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version