तांतनगर प्रखंड के खासपोखरिया से चिटीमिटी तक पथ मरम्मती और मंझारी प्रखंड के सिलपूंजी से गंजिया 11 किलोमीटर सड़क निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास

 

तांतनगर: मझगांव विधानसभा के सभी पंचायत और गांव को मुख सड़क से जोड़ने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। यह बातें तांतनगर प्रखंड के खासपोखरिया से चिटीमिटी तक पथ मरम्मती और मंझारी प्रखंड के सिलपूंजी से गंजिया 11 किलोमीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने कहा।

इसे भी पढ़े:-

Saraikela CM laid the foundation stone: निजी कंपनियों को मुनाफे का 2% आदिवासियों पर करना होगा खर्च, 356 करोड़ के सिंचाई परियोजना का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

 विधायक ने कहा कि पिछले साल ही एक लक्ष्य के साथ मझगांव विधानसभा के चारों प्रखंड के पंचायत और गांव की सूची तैयार कर ली गई थी। इस सूची में वैसे सड़कों को रखा गया था जिससे गांव और पंचायत को मुख्य सड़क से जोड़ा जा सके। इसी के तहत पिछले एक साल में सभी सड़कों को चिन्हित कर उनका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिससे पूरे विधानसभा के जनता को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठाना पड़े । सुदूरवर्ती गांव में भी रहने वाले लोगों को सड़क की परेशानी नहीं होगी। 

 

विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का घोषणा कर चुकी है। साथ ही बकाया बिजली बिल को भी माफ कर दिया जाएगा। यह सोच आदिवासियों का बेटा ही ला सकता है। उन्हें पता है कि गरीब परिवार किस स्थिति में अपना गुजर बसर करते हैं। यही कारण था कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बीपीएल परिवार को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का घोषणा किए थे। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उनके हटने के बाद वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन उनके ही कार्य को आगे बढ़ते हुए गरीबों के लिए 125 यूनिट बिजली मुफ्त करते हुए बकाया बिजली बिल भी माफ करने की घोषणा कर दिया है। जिससे लाखों गरीब परिवार को इसका सीधा लाभ मिलने लगेगा। इसके अलावा अबूआ योजना से राज्य के लाखों लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। जब केंद्र की सरकार एक टारगेट के आधार पर लोगों को पीएम आवास दे रही थी, जिससे राज्य में मौजूद चिन्हित गरीबों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा था। इसको देखते हुए युवा सम्राट पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की ओर से अबुआ आवास योजना के तहत आवासहीन परिवार को ₹ 200000 तक देकर उन्हें आवास मुहैया करवा रही है।

 

 

 

 विधानसभा विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार सिरका, जिला परिषद सदस्य जवाहर बोयपाई, तेन्तेड़ा पंचायत मुखिया बालेमा सिरका, पंचायत समिति सदस्य कैलाश सिरका, मंगल सिरका, अंगरडीहा पंचायत मुखिया जगमोहन पुरती बीस , सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सदस्य चरण पुरती, नाजिर अल्डा, सिंगा पुरती, गोवर्धन बोयपाई, बबलू पुरती अंन्दोलनकारी रेंगो बुड़ीउली और खाशपोखरिया पंचायत मुखिया सरिता बानरा, उपमुखिया सुभाष चन्द्र आल्डा, पंचायत समिति सदस्य प्रमिला देवी, चिटीमिटी पंचायत मुखिया सीता सरदार बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सदस्य सुखलाल सरदार मंझारी पूर्व मुखिया चन्द्र मोहन बिरुवा देवकुमार बांदा गुलशन सावैयां सुरेन्द्र गोप, मनोज सावैयां श्री हरि गोप, सोनाराम बानरा, बबलू दास, साधुचरण मुन्दुईया, बलबीर बिरुवा, कानुराम हेम्बरोम, बुधराम कारोवा, हरिचरण गोप कुशो दास, सनातन बोदरा, बाबूलाल बोदरा, पनटुश कारोवा,मोटू कारोवा, अमित सावैयां, विजय सिंह बारी, ईपिलसिंगी पंचायत अनिल चाम्पिया, झारखंड मुक्ति मोर्चा तांतनगर प्रखंड के कार्यकर्ता और ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे ।

http://Saraikela CM laid the foundation stone: निजी कंपनियों को मुनाफे का 2% आदिवासियों पर करना होगा खर्च, 356 करोड़ के सिंचाई परियोजना का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version