Saraikela: झारखंड के राज्यपाल महामहिम सी पी राधाकृष्णन ने 111 सेव लाइफ अस्पताल आदित्यपुर द्वारा चलाए जा रहे मिशन दस्तक कैंसर मिटाओ अभियान की सराहना की , तथा उम्मीद जताया कि अस्पताल के अध्यक्ष डॉक्टर ओ पी आनंद के इस प्रयास से निचले तबके के लोगों को चिंहित कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया जा सकेगा ।

इसे भी पढ़ें :-

111 सेव लाइफ अस्पताल “मिशन दस्तक” के तहत करेगी कैंसर मरीजों की नि: शुल्क जांच

गौरतलब हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोडा में आयोजित स्वास्थ्य मेला के दौरान राज्यपाल महामहिम सी पी राधाकृष्णन ने डॉक्टर ओ पी आनंद को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा देने हेतु सम्मानित किया. इस दौरान डॉक्टर ओ पी आनंद से मुलाकात की जहां डॉक्टर ओ पी आनंद ने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को अस्पताल द्वारा चलाए जा रहे मिशन दस्तक कैंसर मिटाओ अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, राज्यपाल ने डॉक्टर आनंद के प्रयासों को सराहा और कहा कि आपका यह प्रयास मानव हित में एक बड़ा कदम है. जिससे झारखंड के वैसे लोगों को जो योजना का लाभ लेने में असमर्थ है,उन्हें मिशन दस्तक के तहत चिन्हित कर लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है, इससे ऐसे लोगों को लाभ मिलने में आसानी होगी और वे भी स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।ज्ञात हो कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने के लिए राज्यपाल बहरागोड़ा आए थे जहां डॉक्टर ओ पी आनंद सहित अन्य चिकित्सकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही गायत्री शिक्षा निकेतन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश सुधांशु को सामाजिक हित मे अपना योगदान देने के लिए भी सम्मानित किया गया.

http://111 सेव लाइफ अस्पताल “मिशन दस्तक” के तहत करेगी कैंसर मरीजों की नि: शुल्क जांच

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version