सरायकेला: झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन गम्हरिया प्रखंड कमेटी की ओर से नव वर्ष के उपलक्ष्य में कांड्रा में मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बीएसपीएस के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रदेश प्रभारी शहनवाज हसन मौजूद थे। उन्होंने संगठन के उद्देश्यों और नियमों से सभी सदस्यों को अवगत कराया। कहा कि किसी भी सांगठनिक मजबूती और प्रखंड स्तर तक के पत्रकारों के हक व अधिकार के लिए जेजेए सदा आगे रहा है। कई राज्यों के पत्रकारों को वहां की सरकारें काफी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। झारखंड में भी सभी पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा योजना, आवास योजना, पेंशन योजना समेत कई लाभकारी योजनाओं का लाभ सभी पत्रकारों को दिलाने के लिए लगातार संघर्षरत है। इसमें कई मुद्दों पर सरकार से वार्ता चल रही है। उन्होंने सांगठनिक मजबूती पर बल देते हुए कहा कि सरायकेला-खरसावां के सदस्यों को और सशक्त व मजबूत होने की जरूरत है। राष्ट्रीय महासचिव ने जिला समेत अन्य सभी अनुमंडल व प्रखंड कमेटियों का पुनर्गठन शीघ्र करने का निर्देश दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश महासचिव अभय लाभ ने भी अपने सम्बोधन में संगठन मजबूती और जिले में संगठन विस्तार पर बल दिया। उन्होंने सरायकेला जिला को पूरे प्रदेश में नम्बर एक स्थान पर ले जाने का संकल्प इस कार्यक्रम के माध्यम से लेने की अपील किया। सम्मानित अतिथि प्रदेश सचिव प्रताप मिश्रा ने कहा कि पूर्व की तरह एक बार फिर सभी सदस्य एकजुट होकर अपनी अलग पहचान बनाने में जुट जाएं। उन्होंने जिले में सदस्यता अभियान चलाने की बात भी कही। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सदस्य गणेश सरकार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड महासचिव के0 दुर्गाराव ने दिया। इस मौके पर जिला महासचिव अजित लाभ, मनोज स्वर्णकार, प्रखंड उपाध्यक्ष उत्तम कुमार, कोषाध्यक्ष जगजीवन महतो, मृत्युंजय बर्मन, बिल्लू शर्मा, सचिन मिश्रा, अजीत मंडल, उपेंद्र महतो, भाष्कर मिश्रा, संजय शर्मा, जगबंधु महतो, विजय साव, दिलीप कुमार, दयाल लायक, प्रदीप कुमार गुड्डू, मनोज मिश्रा समेत काफी संख्या में पत्रकार सदस्य उपस्थित थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version