Gua:- झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने 31 अगस्त बुधवार देर शाम को गुआ सेल कर्मियों के साथ बैठक कर आने वाले दुर्गा पूजा की बोनस की मांग एवं अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की. साथ ही कहा कि गुआ सेल प्रबंधन द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन करने की रणनीति बनाई जाएगी. इस दौरान सेल कर्मियों को संबोधित करते हुए रामा पांडे ने कहा कि आज देखा जाए, तो महंगाई अपने चरम सीमा पर है. इसी को देखते हुए इस वर्ष स्थाई सेल कर्मियों का बोनस 50 हजार रुपए की मांग रखी गई है.
बोनस के अलावे विभिन्न मुद्दों को लेकर कहा कि सेल कर्मी अपने खून पसीना बहाकर रात दिन एक कर सेल के प्रोडक्शन को बढ़ा रही है. इसके एवज में सेल कर्मियों को सेल प्रबंधन द्वारा कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है. वर्ष 2008 एवं 2015 में सेल प्रबंधन द्वारा सिर्फ 5 लोगों को ग्रेड प्रमोशन दिया गया था. सेल प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में इस वर्ष सेल प्रबंधन ने कहा कि हर डिपार्टमेंट से सेल कर्मियों के लिए ग्रेड प्रमोशन के लिए निविदा निकालेगी और यह ग्रेड प्रमोशन सिर्फ गुवा सेल कर्मियों के लिए है. गुआ सेल अस्पताल मैं नॉन स्टॉप दवाइयों का संघ बर्दाश्त नहीं करेगा सेल प्रबंधन अस्पताल में सुधार करें साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की बहाली करें.
साथ ही रमा पांडे ने कहा कि गुआ सेल अस्पताल में गंभीर बीमारी से ग्रस्त सेल कर्मी को रेफर ना कर उसे गुआ अस्पताल में ही रखा जाता है जिससे उसकी हालत और गंभीर हो जाती है तथा उसकी मौत हो जाती है. वैसे मरीजों को तुरंत ही रेफर दिया जाए, मेडिकल बिल का भुगतान भी सेल प्रबंधन अभिलंब करें उसे लंबा प्रोसेस ना करें. सेल कर्मी के रिटायर होने पर उनके एक आश्रितों को नौकरी दी जाए, सेल कर्मियों के क्वार्टर काफी जर्जर अवस्था में है उसकी मरम्मति अभिलंब की जाए, गुआ जेनरल ऑफिस से लेकर गुआ टोपापीढ़ी तक 2 किलोमीटर सड़क का मरम्मत की जाए, गुआ सेल खदान छोड़कर सेल के अन्य सेक्टरों में सेल प्रबंधन ने बहाली निकाली है गुआ में भी बहाली निकाला जाए, वर्ष 2008 एवं 2015 की तरह सप्लाई में कार्य कर रहे सप्लाई कर्मियों को स्थाई कर यहां के स्थानीय को भी बहाली में प्राथमिकता दी जाए, सेल के क्वार्टरों में आरो पानी की सप्लाई की जाए, गुआ बाजार का सौंदर्यीकरण की जाए आदि मुद्दों पर चर्चा की गई.
इस दौरान संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने सेल को चेतावनी देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा से पूर्व अगर इन मांगों पर जल्द से जल्द पुनर्विचार नहीं की जाती है तो संघ आंदोलन करने पर बाध्य होगा और आंदोलन करने की रणनीति बनाई जा रही है. जिसकी जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की होगी. इस दौरान इस बैठक में अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह, शांतनु बेदयू, पंकज कुमार गुप्ता, संजय कैमरून, राजेश यादव, सपन कुमार पात्रा, विजय कुमार दास, प्रभात हाजरा, मुकेश कुमार सिंह सहित काफी संख्या में सेल कर्मी मौजूद थे.