Adityapur:  झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के बैनर तले विद्युत कर्मी आगामी 8 एवं 9 दिसंबर को दो दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल पर रहेंगे जिससे राज्य में विद्युत वितरण व्यवस्था ठप्प हो सकती है.

 

 

बुधवार को झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्ण सिंह के नेतृत्व में बिजली कामगारों ने आदित्यपुर जियाडा भवन स्थित विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष पदयात्रा कर हल्ला बोल रैली निकाल अपने लंबित मांगों की पूर्ति करते हुए दो दिवसीय हड़ताल की भी घोषणा की है। यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्ण सिंह ने बताया कि विद्युत कर्मियों को 6% ऊर्जा भत्ता देने, ग्रेड पे 27 सौ को बढ़ाकर 3 हजार करने, काल अवधि समाप्त होते पदोन्नति देने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने ,स्थानांतरण किए गए कामगारों को पुनः वापस लाने, ओवरटाइम भुगतान करने, त्योहारों पर अग्रिम 10 हज़ार का भुगतान करने, 2009 में हुई नियुक्तियों को बरकरार रखने, 2018 के परीक्षा में उत्तीर्ण कर्मियों को बहाल करने संबंधित 9 सूत्री प्रमुख मांगे झारखंड ऊर्जा विकास निगम के महाप्रबंधक के सामने रखी गई है. इन्होंने बताया कि चार बार समझौता होने के बावजूद महाप्रबंधक द्वारा मांगों की पूर्ति नहीं की जा रही है. नतीजतन अब यूनियन के कामगार हड़ताल पर जाएंगे. इस मौके पर केएन सिंह ,सुनील सिंह, सुरेश राय ,सीके पासवान, अशोक शर्मा, अगस्त गोप, कयूम अंसारी आदि मौजूद रहे।

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version