Chaibasa (चाईबासा) :- जमशेदपुर में आयोजित 4वीं झारखंड राज्य मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप-2024 में फिफ्टी प्लस आयु वर्ग में चाईबासा के मास्टर एथलिटों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल,चाईबासा के स्पोर्ट्स टीचर विजय बाड़ा ने ऊंची कूद में स्वर्ण और 100 मीटर की रेस में रजत पदक जीता. सिक्सटी फाइव प्लस आयु वर्ग में अर्जुन महाकुड़ ने 100 मीटर और 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक और डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक के विजेता रहे. वहीं थर्टी फाइव प्लस आयु वर्ग में गोविंद बिरुवा ने 800 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक, ऊंची कूद में रजत पदक और 400 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक विजेता रहे.