Chaibasa:- 09 अगस्त को पूरे विश्व में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है और उस दिन पूरे विश्व के आदिवासी अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए पूरे विश्व में ये संदेश देने का काम करते हैं कि “हम आदिवासी एक हैं”. इस मूल भावना को ध्यान में रखते हुए झामुमो जिला कमेटी के पिछले बैठक में लिए गए निर्णयानुसार झामुमो ने गांधी मैदान चाईबासा में आयोजित किए जाने वाले पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम को तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया है. विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से फुटबॉल एसोसिएशन मैदान चाईबासा में “विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति कोल्हान” के बैनर तले आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में समाहित करने का निर्णय लिया गया. परिसदन भवन चाईबासा में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के अध्यक्षता में संपन्न जिला कोर कमेटी के महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से उक्त निर्णय लिया गया.
शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस रहेगा यथावत-
08 अगस्त को वीर शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तर पर किया जाने वाला कार्यक्रम पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णयानुसार यथावत रहेगा. झामुमो द्वारा प्रत्येक वर्ष 08 सितंबर को वृहद स्तर पर गुआ शहीद दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. वैश्विक आपदा कोरोना के कारण दो वर्ष कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया था. परन्तु इस वर्ष वृहद स्तर पर गुआ शहीद दिवस का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. गुआ शहीद दिवस के कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए जिला स्तर पर 21 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया.
गुआ शहीद दिवस के कार्यक्रम के जिलास्तरीय 21 सदस्यीय समिति गठन-
तैयारी समिति के मुख्य संयोजक जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव होंगे. इसके अलावा मंत्री जोबा माझी, विधायक दीपक बिरुवा, विधायक निरल पुरती, विधायक दशरथ गागराई, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, बहादुर उरांव, सोनाराम देवगम, इकबाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान, दिनेश चन्द्र महतो, सुभाष बनर्जी, प्रेम गुप्ता, राहुल आदित्य, रंजीत कुमार यादव, सुनील कुमार सिरका, इजहार करीम राही, योगेन्द्र नाथ बिरुवा, प्रदीप कुमार महतो, मोनिका बोयपाई, अभिषेक सिंकू को शामिल किया गया है.
बैठक में ये रहे उपस्थित:-
बैठक में विधायक दीपक बिरुवा, विधायक निरल पुरती, विधायक दशरथ गागराई, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान, दिनेश चन्द्र महतो, राहुल आदित्य, डोमा मिंज, सुनील कुमार सिरका, मोनिका बोयपाई, योगेन्द्र नाथ बिरुवा, अभिषेक सिंकू, प्रदीप कुमार महतो, राहुल तिवारी आदि उपस्थित थे – सोनाराम देवगम, सचिव, झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति ।