इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने सदर विधान सभा क्षेत्र का दौरा कर अपने पक्ष में मांगा समर्थन

Chaibasa :- इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने मंगलवार को सदर विधान सभा क्षेत्र का दौरा कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा. मौके पर माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा उपस्थित रहे. इस दौरान मंत्री जी ने टोंटो प्रखंड के टोंटो हाट परिसर, बड़ा झींकपानी, पुरनापानी आदि जगहों पर जन संपर्क अभियान चलाकर झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें :- अपने हक, अधिकार को बचाना है तो महागठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी को जिताना है : मंत्री दीपक बिरुवा

लोगों को संबोधित करती प्रत्याशी जोबा माझी


मंत्री ने झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं का जोश भरते हुए कहा कि गीता कोड़ा जैसे धोखेबाजो से दूर रहकर झारखंडी आंदोलनकारियों के सम्मान और वीर शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी को जिताये। कहा कि देश में संविधान खतरे पर है. हमारी हक अधिकार और संविधान को बचाए रखने के लिए गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करना जरूरी है.

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि झामुमो जल, जंगल, जमीन की रक्षा करने वाली पार्टी है. दूसरी ओर भाजपा आदिवासियों का हक अधिकार को लूटना चाहती है. जोबा मांझी आंदोलनकारी स्वर्गीय देवेंद्र मांझी की धर्मपत्नी है. स्व माझी ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी. जोबा मांझी भी उनके स्व पति के राह पर चलते हुए जल, जंगल और जमीन को बचाने का कार्य कर रही है.

प्रत्याशी जोबा मांझी ने कहा कि देश में संविधान को बचाए रखने के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताना जरूरी है. वहीं जोबा मांझी ने अपनी हक, अधिकार एवं देश की संविधान को बचाए रखने के लिए अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अपनी हक अधिकार व अस्तित्व को बचाए रखने की लड़ाई. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जल, जंगल, जमीन की रक्षा करने वाली पार्टी है. इसे बचाए रखना जरूरी है. इसके पूर्व सभी जगहों पर प्रत्याशी समेत मंत्री का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं व समर्थकों में काफी उत्साह देखी गई.

ये रहे उपस्थित

मौके पर झामुमो नेता सुभाष बनर्जी, मुन्ना सुंडी, राज नारायण तुबिद, बुधराम लागुरी, मंगल तुबिद, जीतू बारी, दिनेश तूंबलिया, तुराम बिरुली, संजय दास समेत अन्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :- http://मोदी की गारंटी एक धोखा और छलावा है – मंत्री दीपक बिरूवा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version