Saraikela: केंद्रीय एजेंसियों द्वारा झारखंड में मुख्यमंत्री समेत महागठबंधन दल के नेताओं को निशाना बनाए जाने के मुद्दे का विरोध करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा राज्य भर में केंद्र सरकार समेत केंद्रीय एजेंसियों के विरुद्ध हल्ला बोला गया. इसी कड़ी में सरायकेला जिला मुख्यालय में भी मंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया.

सरायकेला जिला मुख्यालय में सैकड़ों की संख्या में जेएमएम कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ, जिसमें एक स्वर में केंद्रीय एजेंसियों के विरुद्ध कड़ा विरोध जताया गया , विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने केंद्र की भाजपा सरकार और एजेंसियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, केंद्र के भाजपा सरकार के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियां झारखंड में चुनी गई लोकप्रिय गठबंधन के सरकार को बीते 6 महीने से लगातार बेवजह परेशान करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग ईडी ,इनकम टैक्स जैसे केंद्रीय एजेंसियां आज भाजपा की कठपुतली बनी हुई है। मंत्री ने कहा कि आज झारखंड सरकार शहर से लेकर गांव तक अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचने का काम कर रही है. ऐसे में सरकार को प्रभावित करने की नाकाम साजिश निंदनीय है. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने गए सरकार को बेवजह परेशान करने के विरुद्ध एक मांग पत्र राज्यपाल को सौंपा जा रहा है .ताकि वे लोकतांत्रिक सरकार के अस्तित्व को बचाए रखें. विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, उपाध्यक्ष सुखराम हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि चंचल गोस्वामी, रंजीत प्रधान, छाया कांत गोराई, गोपाल महतो, सचिन महतो, महेश्वर महतो, आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
मंचासीन मंत्री चंपई सोरेन
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version