Jamshedpur (Abhishek Kumar) :– विगत 6 माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने साकची स्थित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय में पचास से अधिक संख्या में सफ़ाई कर्मचारियों ने झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया. वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को सफाई कार्य ठप कर कर दिया.

इसे भी पढ़ें:- http://Adityapur bombay high court action: बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देश पर औद्योगिक क्षेत्र के पेंट कंपनियों- डिस्ट्रीब्यूटर पर दबिश , ट्रेडमार्क उल्लंघन से जुड़ा है मामला

कार्यालय से बाहर निकलते सफाई कर्मचारी

जेएनएसी कार्यालय के बाहर झाड़ू व अन्य सामान लेकर जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. सफ़ाई कर्मचारियों ने जेएनएसी के अधिकारियों पर आरोप लगाया की कार्यालय में घुस दिये बिना टेंडर का बिल पास नहीं किया जाता. सरकारी बाबुओं के द्वारा बिल पास करने से पहले घुस देने की बात कही जाती है. इसके बाद बिल ज़मा करने को कहा जाता है. सफाई कर्मचारियों की माने तो अब उन लोगों के लिए अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाना मुश्किल हो गया है, दाने दाने को मोहताज हो गए हैं.

सोनरी-कदमा में सफ़ाई कार्य ठप-
बुधवार की सुबह सफ़ाई कर्मचारियों के प्रदर्शन के कारण शहर के सोनारी, क़दमा के इलाक़ों में सफ़ाई कार्य बाधित रहा. सफाई कर्मचारियों के सफाई कार्यों के ठप्प होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा.

क्या कहते हैं सरकारी बाबू-
साकची स्थित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारियों से जब हमारी टीम ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इस विषय पर हमें कोई जवाब नहीं दिया. हमारे सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version