Chaibasa :- सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने सोमवार को मतदान किया.

इसे भी पढ़ें : राजनीतिक दलों व अभियर्थियों के प्रचार प्रसार पर लगी रोक, अनुमंडल क्षेत्र में धारा144 लागू, 524 मतदान केंद्र नक्सली दृष्टिकोण से प्रभावित, सीआरपीएफ के 168 बटालियन प्रतिनियुक्त

मतदान करने के लिए कतार में खड़ी जेएमएम गठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी

जोबा माझी ने चक्रधरपुर स्थित कारमेल बालिक मध्य स्कूल के बूथ संख्या- 219 में अपने पुत्र उदय माझी के साथ जाकर अन्य मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने पर मतदान किया. इससे पूर्व मतदान की प्रक्रिया पूरी की और वोट देने के बाद अंगुली में स्याही लगाई. इस दौरान उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए वोट जरूर देने की अपील की.

http://सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में कुल 1715 मतदान केंद्र, 877 संवेदनशील और 838 सामान्य मतदान केंद्र, हेली ड्रोपॉइंग के माध्यम से भेजा गया 118 मतदान केंद्र के कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया क्लस्टर

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version