गम्हरिया : जमशेदपुर के शहीद सांसद सुनील महतो की 60वीं जयंती के अवसर पर रविवार को छोटा गम्हरिया स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंहभूम की सांसद जोबा माझी एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेन्दु महतो उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सांसद जोबा माझी समेत झामुमो के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीद सांसद को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने “सुनील महतो अमर रहें” के नारे लगाकर उनके संघर्ष और बलिदान को याद किया।
श्रद्धांजलि सभा में झामुमो के केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, अमृत महतो, सन्नी सिंह, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी, अजीत तिर्की, केपी सोरेन, सुसेन महतो, जगदीश महतो, मंगल माझी, शंकर मुखी, रामु महतो, बबलू प्रधान, अनिल सोरेन सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद सांसद सुनील महतो ने झारखंडी अस्मिता, आदिवासी अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनका संघर्ष और विचार आज भी नई पीढ़ी को प्रेरणा देते हैं।



