गुदड़ी व गोइलकेरा के सुदूर गांवों में महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने ग्रामीणों के साथ संवाद कर मांगा वोट

Chaibasa : सिंहभूम से महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने मंगलवार को गुदड़ी व गोइलकेरा प्रखंड के सुदूर गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान गुदड़ी के राजगांव, गोइलकेरा के सेरेंगदा, माराश्रम, कुमडी आदि गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विकास के लिए समर्थन मांगा।

इसे भी पढ़ें  : गीता कोड़ा ने जनता और गठबंधन का विश्वास तोड़ा – जोबा माझी

जोबा माझी ने कहा भाजपा ने षडयंत्र कर हमारे नेता हेमंत सोरेन को जेल भेजा है। उनके सारे षड़यंत्र का जवाब वोट से देना है। जोबा माझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासियों की जमीन छीनकर उद्योगपतियों को देना चाहते हैं, लेकिन आपका साथ मिला तो उनके गलत मंसूबों को पूरा होने नहीं देंगे।

उन्होंने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और कहा कि सांसद बनकर आपकी अन्य समस्याओं का भी तेजी से समाधान करेंगे। मौके पर शहीद देवेंद्र माझी के संघर्ष को याद किया गया। साथ ही सेरेंगदा में उन्होंने शहीदों की समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

जन संपर्क कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करती जोबा माझी

इस दौरान झारखंड आंदोलनकारी भुवनेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुनील बुढ, अनिल बुढ, दुनु लोमगा, रोलेन बरजो, दाउद बरजो, योगेंद्र भुइयां, अकबर खान, सोहन माझी, हेमचंद महतो, कालिया जामुदा, सागर महतो, डॉक्टर महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें  : http://झामुमो ने जारी की दूसरी सूची, जोबा मांझी सिंहभूम और विजय हांसदा को राजमहल से उतारा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version