Gua:- संयुक्त यूनियनों के सेल कर्मियों ने शुक्रवार को 50 हजार रुपए एडवांस बोनस देने की मांग पर गुआ सेल खदान में स्लोडाउन कर दिया है. जिससे खदान का उत्पादन प्रभावित हुआ है.

बता दें कि 2 दिन पूर्व बुधवार को संयुक्त यूनियनों ने गुआ सेल के जेनरल ऑफिस समक्ष बोनस व अन्य मुद्दों की मांग को लेकर संयुक्त यूनियनों ने गुआ सेल के जेनरल ऑफिस समक्ष मंगलवार देर शाम को प्रदर्शन किया था. संयुक्त यूनियनों का प्रदर्शन को देख गुवा सेल प्रबंधन ने देर शाम को वार्ता के लिए संयुक्त यूनियनों के साथ बैठक की गई थी. इस प्रदर्शन का नेतृत्व झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने किया. इस दौरान संयुक्त यूनियनों ने सेल प्रबंधन से कहा कि हम सब सेल कर्मी सेल का उत्पादन को बढ़ाकर काफी लाभ पहुंचा रहे हैं. उसके बावजूद सेल प्रबंधन सेल कर्मियों का मांगों पर विचार नहीं कर रही है एवं सेल प्रबंधन द्वारा कर्मियों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. इस दुर्गा पूजा में सभी जगह मजदूरों को बोनस दी जाती है. परंतु इस बार सेल प्रबंधन द्वारा मजदूरों की पचास हजार बोनस की मांग की जा रही है. सेल प्रबंधन 50 हजार रुपए एडवांस के रूप में सेल कर्मियों के खातों में दी जाए. ताकि सेल कर्मी दुर्गा पूजा अपने परिवार के साथ मना सके. इस पर सेल प्रबंधन ने कहा कि 2 दिनों के बाद इस पर पुनर्विचार किया जाएगा. इस पर संयुक्त यूनियनों ने कहा कि अगर 2 दिनों के अंदर सेल प्रबंधन 50 हजार रुपए सेल कर्मियों को एडवांस के रूप में नहीं देती है तो आगामी 30 सितंबर से सेल के सभी कर्मी अनिश्चित काल स्लोडाउन करेगी. इसके तहत 8 घंटा कार्य को स्लोडाउन करके मात्र 4 घंटा ही कार्य करेंगे. संयुक्त यूनियनों द्वारा स्लोडउन से सेल को उत्पादन क्षमता में लाखों का नुकसान हो सकता है.

इस दौरान मौके पर संयुक्त यूनियनों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, महामंत्री अंतर्यामी महाकुड, सप्लाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश कोड़ा, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के क्षेत्रीय सचिव दुचा टोप्पो, सीटू के मनोज मुखर्जी, सारंडा मजदूर संघ के राजकुमार झा, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के लक्ष्मीनारायण पात्रों, झारखंड माइन्स मजदूर यूनियन के पंचम जॉर्ज सोए के अलावा राकेश यादव, धनु बहादुर, लाल बाबू गोस्वामी, मनोज सिंह, विश्वजीत तांती, अमरनाथ झा, गुरुचरण हेस्सा, पीसी राणा, राजेंद्र पुष्टि, मुकेश सिंह, प्रभात हाजरा, सोनाराम पिंगुवा, रमेश पान, किशोर सिंह, पंकज गुप्ता, राजा सिंह, अजीम खान, उदय कुमार सिंह, आजाद कुमार नायक, रघुनंदन गोप सहित काफी संख्या में संयुक्त यूनियन के सेल कर्मी मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version