Chaibasa :- फ्रेंडस क्लब चाईबासा के तत्वावधान में चल रहे गोल्डन जुबली आमंत्रण कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाईनल मैच में आज जे० एस० सी० ए० एकादश जमशेदपुर की टीम ने टी० एच० सी० ए० गिरिडीह को एवं यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा ने ई० सी० एल० आसनसोल को पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। 

इसे भी पढ़े:-

 

 जयंती आमंत्रण कप क्रिकेट प्रतियोगिता, चाईबासा को एवं एमसी चाईबासा ने टॉउन क्लब चाईबासा को पराजित कर पहुंचा क्वार्टर फाईनल में

ज्ञातव्य हो कि फ्रेंडस क्लब द्वारा आयोजित इस आमंत्रण कप क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीम को ट्राफी के अलावे 51000/- रुपये एवं उप विजेता टीम को 31000/- रुपये पुरस्कार स्वरुप दिए जाएंगे। फाईनल मैच में पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल मुख्य अतिथि एवं झारखण्ड के प्रसिद्ध क्रिकेटर सौरव तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। 

 

 

बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर पूर्वाह्न 10 बजे से खेले गए पहले सेमीफाईनल मैच में जे एस सी ए एकादश ने गिरिडीह को चार विकेट से पराजित किया। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जे एस सी ए एकादश की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में छः विकेट खोकर 204 रन बनाए। अतुल ने चार चौकों एवं आठ छक्कों की मदद से मात्र पचास गेंदों पर 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली और मात्र छः रन के अंतर से शतक बनाने से चूक गया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रिषिकेश तिवारी ने भी 52 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। विवेक कुमार ने 27 एवं यश पी भगत ने 25 रन बनाए। गिरिडीह की ओर से रौशन कुमार ने 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि प्रेम, रोनी एवं साकेत को एक-एक विकेट मिला। 

 

जीत के लिए निर्धारित बीस ओवर में 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिरिडीह की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया पर पूरे बीस ओवर खेलकर वे नौ विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना पाए और 31 रनों से मैच गंवा बैठी। गिरिडीह की ओर से मोंटी ने 37, हर्ष सिंह ने 32, मुकेश कुमार ने 25 तथा रोनी कुमार ने 20 रन बनाए। जे एस सी ए एकादश की ओर से युवराज कुमार ने 39 रन देकर तीन विकेट तथा रवि कुमार यादव ने 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए। शुभम सिंह, सत्येंद्र प्रजापति एवं अमित कुमार यादव को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। 

 

इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए जे एस सी ए एकादश के अतुल को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। 

 

आज खेले गए दूसरे सेमीफाईनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ई सी एल आसनसोल की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट खोकर 144 रन बनाए। इस टीम की ओर से भूपिंदर सिंह ने 23 रन, अंकित राज सिंह एवं फैजान शाहीद ने 21-21 रन एवं अर्जुन सिंह ने 17 रन बनाए। यंग झारखण्ड की ओर से गेंदबाजी करते हुए रिशु सिंह चौहान, सन्नी मिश्रा सत्यम यादव एवं अर्पित यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

 

 

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा ने 16.1 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर 146 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सत्यम यादव ने पाँच चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 47 रन तथा दुर्गेश कुमार ने चार चौकों एवं तीन छक्कों की सहायता से 44 रन बनाए।

 

 आशीष चौधरी 25 एवं विश्वजीत सिंह 19 रन बनाकर नाबाद रहा। 

आसनसोल की ओर से संजीव कुमार सिंह, भूपिंदर सिंह एवं फैजान शाहीद ने एक-एक विकेट हासिल किए। दूसरे सेमीफाईनल मैच में यंग झारखण्ड के सत्यम यादव को उसके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

http://जयंती आमंत्रण कप क्रिकेट प्रतियोगिता, चाईबासा को एवं एमसी चाईबासा ने टॉउन क्लब चाईबासा को पराजित कर पहुंचा क्वार्टर फाईनल में

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version