1

Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत जमशेदपुर प्रखंड के दझिण गदड़ा पंचायत भवन में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जैसे मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना, मंईयां सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जेएसएलपीएस का परिसंपत्ति वितरण आदि योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया.

इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड का विकास माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में काफी तेजी से हो रहा है और आने वाले समय में मुख्यमंत्री के द्वारा पूरे झारखंड की रूपरेखा को नया आयाम दिया जाएगा. इनके द्वारा किए गए कार्यों को देखकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और केंद्रीय मंत्रिमंडल के पेट में दर्द होने लगा है. इसीलिए आज झारखंड के भूमिपुत्र हेमंत सोरेन जी को हटाने के लिए पूरा देश के भाजपा नेता एवं पूरा केंद्रीय मंत्रिमंडल एक सूत्री काम में लग गए हैं, परंतु झारखंड की जनता सब कुछ देख रही है और समझ रही है.

आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देने के लिए झारखंड की जनता तैयार है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मुखिया हेमंत खालको, दक्षिणी गदड़ा मुखिया संजू भूमिज, मुखिया जूही बेसरा, प्रमुख पानी सोरेन, उप प्रमुख शिव हासदा, रैना पूर्ति, सतवीर सिंह बग्गे, नारायण बेसरा, बिरजू पत्रो एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version