Chaibasa : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने कमलदेव गिरी के परिजनों से चक्रधरपुर आवास में जाकर मुलाकात की. इस मौके पर परिवार वालों ने सीबीआई जांच के साथ एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की. इस संबंध में कमलदेव गिरी के परिजनों द्वारा एक मांग पत्र भी केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को सौंपा गया.

परिजनों ने मांग पत्र में कहा है कि 12 नवंबर शनिवार की शाम हमारे युवा नेता कमलदेव गिरी की हत्या सबसे व्यस्ततम जगह चक्रधरपुर के भारत भवन चौक के समीप बम मारकर कर दी गई. कमलदेव गिरि हमारे नेतृत्वकर्ता थे. उनकी चक्रधरपुर में अलग पहचान थी. सभी को साथ लेकर चलने युवा नेता कमलदेव गिरी की हत्या से हम सभी शोकाकुल हैं.

स्व. कमलदेव गिरी को श्रद्धांजलि देते केंद्रीय रेल राज्य मंत्री

कमलदेव ने सुरक्षा की लगाई थी गुहार, सीबीआई से कराई जाए जांच-
परिजनों ने राज्यमंत्री के समक्ष कहा कि कमलदेव गिरि की हत्या की साजिश बहुत दिनों से चल रही थी. इसे लेकर उसने प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगायी गई थी. लेकिन वर्तमान की हेमंत सोरेन सरकार में उन्हें किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी. जिसका नतीजा है कि उनकी निर्मम हत्या कर दी गई. हम मांग करते हैं कि कमलदेव गिरि हत्याकांड मामले में निष्पक्ष तरीके से सीबीआई जांच करायी जाए.

हत्या के पीछे बड़े नामचीन चेहरे और तंत्र का हो सकता है हाथ-
कमलदेव गिरी की हत्या के पीछे कई बड़े नामचीन चेहरे व तंत्र का हाथ होने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अगर सही तरीके से जांच करे तो सही बातें सामने आ जाएंगी. लेकिन राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देना चाहती है.

अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा- मंत्री
हमें केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से काफी उम्मीद हैं, इसलिए मामले की सीबीआई जांच हो. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कमलदेव गिरी के परिवार की स्थिति को देखते हुए सीबीआई जांच कराने संबंधित मंत्रिमंडल में प्रस्ताव रखने की बात कही है. इसके साथ ही अपराधियों को किसी भी कीमत पर नही बख्शे जाने की बात कही.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version