Saraikela: आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के शांति नगर में बीते 14 जून की शाम जमीन व स्क्रैप कारोबारी रॉकी कालिंदी और उसके 5 वर्षीय बेटे पर जानलेवा हमला करने के फरार चल रहे आरोपों को कारोबारी की की पत्नी ने पहचान करते हुए खुद धर दबोचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी रॉकी कालिंदी को 14 जून की शाम उसके घर के पास टहलने के दौरान स्क्रैप और जमीन कारोबार से जुड़े राजेश गोप, सदान गोप और रवि मंडल ने जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की थी।जिसमे गोली के छर्रे से रॉकी कालिंदी और उसका 5 वर्षीय बेटा घायल हो गया था। घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ रॉकी कालिंदी ने मामला दर्ज कराया थाम जिसमें आदित्यपुर पुलिस ने पूर्व में कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल राजेश गोप और सदान गोप को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि रवि मंडल फरार चल रहा था। जिसे आज रॉकी कालिंदी की पत्नी दशमति कालिंदी ने कांड्रा रेलवे स्टेशन के पास पहचान कर खुद पकड़कर कांड्रा पुलिस के हवाले किया गया। जिसे बाद में आदित्यपुर पुलिस के सौंपा दिया गया है।
पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे परिवार ने कांड्रा स्टेशन के पास आरोपी को दबोचा
रॉकी कालिंदी ने बताया कि उसकी पत्नी दशमिति कालिंदी और 5 वर्षीय बेटा हजारीबाग में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जहां में कांड्रा रेलवे स्टेशन पर उतरकर ऑटो पकड़ने जा रहे थे तभी उसकी पत्नी की नजर आरोपी रवि मंडल पर पड़ी जिसकी धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।