सरायकेला: जिले के कांड्रा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार मुर्मू को पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने थाना प्रभारी के पद से हटा दिया है. फिलहाल उनके बदले किसी पुलिस निरीक्षक की पोस्टिंग नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: Adityapur- Gamharia police stations get new in-charge: आदित्यपुर -गम्हरिया -कांड्रा थाना को मिले नए प्रभारी
दरअसल लोकसभा चुनाव में सिंहभूम सीट से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के साथ गम्हरिया के मोहनपुर गांव में बीते 14 अप्रैल को चुनावी प्रचार के दौरान ग्रामीणों द्वारा मारपीट व बंधक बनाए जाने मामले को लेकर भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा द्वारा चुनाव आयोग में पुलिस अधीक्षक समेत गम्हरिया एवं कांड्रा थाना प्रभारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई थी, चुनाव आयोग के निर्देश पर रांची जोनल आईजी अखिलेश झा ने भी गम्हरिया थाना के मोहनपुर गांव पहुंचकर मामले की जांच की थी, इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा दो दिन पूर्व तत्काल कार्रवाई करते हुए कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू को हटा दिया गया है ,इधर भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा का कहना है कि उनके शिकायत पर चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है, जिसमें डीएसपी पर भी गाज गिरी है, हालांकि सरायकेला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने डीएसपी पर कार्रवाई से इनकार किया है, इन्होंने फिलहाल कांड्रा थाना प्रभारी को हटाए जाने के मामले की पुष्टि की है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version