सरायकेला: जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत रतनपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी से चोरी हुई सरिया कांड्रा थाना में कंपनी द्वारा अज्ञात चोरों के संबंध में मामला दर्ज किया गया था जिसके अनुसंधान में कांड्रा थाना प्रभारी ने टीम गठित कर इस मामले का उद्भेदन करते हुए रघुनाथपुर गांव के बुद्धेश्वर मंडल को चोरी हुई सरिया को फेरीवाले नफिजूल सेख मुर्शिदाबाद निवासी को को बेचने के क्रम में रंगे हाथ धर दबोचा साथ ही चोरी हुई सरिया को जप्त किया वहीं कांडा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि निलांचल कंपनी से चोरी हुई सरिया के साथ चोरी करने वाले बुद्धेश्वर मंडल और चोरी का सामान खरीदने वाले नफिजूल सेख को सरिया और मौपेड संख्या WB58BJ0861 के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है इस छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद तो पुलिस निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद महतो एसआई चंदन कुमार एएसआई बृजनंदन प्रसाद एवं सशस्त्र बल कांड्रा थाना शामिल थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version