Saraikela: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी का त्योहार सरायकेला जिले में भी हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. विजयदशमी के उपलक्ष पर कांड्रा स्थित एसकेजी मैदान में रावण दहन सह आतिशबाजी कार्यक्रम के आयोजन में हजारों की भीड़ उमड़ी।
कांड्रा स्थित एस के जी मैदान में रावण दहन कमेटी द्वारा विजयदशमी के उपलक्ष पर आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को लेकर कई दिनों पूर्व से तैयारी की जा रही थी. मंगलवार शाम विजयदशमी का उपलक्ष पर आयोजित आतिशबाजी सह रावण दहन कार्यक्रम की एक झलक पाने हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. घंटे चले आतिशबाजी के हर एक पल को लोग अपने मोबाइल फोन में वीडियो बनाकर कैद करते दिखे. इस मौके पर यहां अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी दया निधि दुबे ने रावण दहन कार्यक्रम की शुरुआत की, इनके साथ इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष राम हांसदा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के,कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह मौजूद रही।
1 घंटे तक हुई जमकर आतिशबाजी
रावण दहन के उपलक्ष पर तकरीबन 1 घंटे तक जमकर आतिशबाजी हुई,आतिशबाजी के हर एक क्षण को मौजूद हजारों की भीड़ अपने मोबाइल फोन में वीडियो बनाकर कैद करती रही, जमशेदपुर की आतिशबाजी टीम द्वारा भव्य और आकर्षक तरीके से रंग -बिरंगी आतिशबाजी कर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया.