सरायकेला: जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर नीलांचल कंपनी के खड़े ट्रेलर से टकराकर रघुनाथपुर निवासी बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दुर्घटनाग्रस्त बाइक

 

बताया जाता है कि कांड्रा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी मुनीराम मुर्मू शाम को वापस अपने रघुनाथपुर स्थित घर लौट रहा था. तभी घर से कुछ दूर पहले ही सड़क पर तेज रफ्तार से आ रहे बोलेरो को बचाने के क्रम में वह खड़े टेलर से जा टकराया. जिससे उसकी बाइक ट्रेलर के पिछले हिस्से में घुस गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी फ़ौरन स्थानीय लोगों ने कांड्रा पुलिस और एंबुलेंस को दी. जिसके बाद एंबुलेंस की सहायता से उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया.

एमजीएम में इलाज के लिए पहुंचा बाइक सवार

सड़क पर ट्रक- ट्रेलर खड़े होने से अक्सर हो रही दुर्घटनाएं ,प्रशासन मौन

 

कांड्रा टोल ब्रिज से लेकर फ्लाईओवर तक प्रतिदिन सड़कों पर आधुनिक और नीलांचल कंपनी की ट्रक ट्रेलर खड़े रहते हैं. जिससे अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं. बावजूद इसके परिवहन विभाग और जिला प्रशासन मुख दर्शक बने बैठा है. इस घटना से एक बार फिर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version