1

सरायकेला: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. जिसे रोकने में पुलिस विफल होती दिख रही है. ताजा घटनाक्रम शुक्रवार रात की है जहां कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा मुख्य सड़क पर स्थित कपड़ा दुकान श्वेता स्टोर में दो नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है.

रात तकरीबन 8:27 पर कांड्रा मुख्य सड़क स्थित श्वेता स्टोर में दो की संख्या में घुसे नकाबपोश अपराधियों ने गोली चालन की घटना को अंजाम दिया.अपराधियों द्वारा गोली चलाए जाने पर दुकान में खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक निमाई मंडल के पैर में गोली जा लगी, जिन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जाता है कि दुकान के मालिक दुर्गा अग्रवाल ग्राहक के लिए कपड़ा लाने अंदर की तरफ गए थे. तभी नकाबपोश अपराधियों ने गोली चला दी. गनीमत रही कि दुकान के मालिक उस वक्त दुकान के अंदर स्टोर तरफ गए हुए थे. घटना के बाद दुकान समेत आसपास के क्षेत्र में दहशत मच गया.नकाबपोश दोनों अपराधी गोली चलाने के बाद वहां से पैदल ही फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने जांच प्रारंभ कर दिया है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए अपराधी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए अपराधी
2 महीने पहले 20 लाख की मांगी थी रंगदारी
तकरीबन 2 महीने पहले श्वेता स्टोर दुकान के मालिक दुर्गा अग्रवाल के फोन पर 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी. मामले को देखते हुए उन्होंने कांड्रा थाना मे केस भी दर्ज कराया था. उस वक्त श्रवण महतो नामक व्यक्ति द्वारा फोन कर रंगदारी की डिमांड की गई थी. जिसके विरूद पुलिस ने कांड भी दर्ज किया था .इधर नकाबपोश अपराधियों के दुकान में प्रवेश करने और फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसके आधार पर पुलिस ने जांच प्रारंभ किया है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version