Saraikela: कांड्रा पदमपुर स्थित टोल प्लाजा से एजेंसी मनदीपा एंटरप्राइजेज अगला टेंडर फाइनल होने तक टोल वसूली करेगी. एग्रीमेंट के अनुसार जब तक टेंडर फाइनल कर किसी अन्य एजेंसी को टोल वसूली का कार्य नहीं सौंपा जाता तब तक वर्तमान एजेंसी ही टोल टैक्स लेगी.
कांड्रा टोल प्लाजा से टोल टैक्स का वसूली का कार्य 2 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश की कंपनी मनदीपा इंटरप्राइजेज को टेंडर के माध्यम से आवंटित किया गया था. 3 महीने पूर्व ही एजेंसी के कार्य की मियाद पूरी हो चुकी है. इस बीच पथ निर्माण विभाग द्वारा 16 बार टेंडर कॉल किया गया है.लेकिन टेंडर टर्न-अप नहीं होने के चलते एग्रीमेंट के अनुसार मनदीपा इंटरप्राइजेज टोल लेने के लिए अधिकृत है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता गणेश राम हेंब्रम ने बताया कि पुनः टोल वसूली के लिए टेंडर और एनआईटी का प्रकाशन किया गया है. जो झारखंड सरकार के अधिकृत वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा. वहीं इस बार भी अगर टेंडर फाइनल नहीं होता है तो वर्तमान एजेंसी द्वारा ही टोल वसूली का कार्य किया जाएगा. वही संबंध में जानकारी देते हुए टोल प्लाजा अंतर्गत कार्यरत एजेंसी के मैनेजर संदीप कुमार ने बताया है कि टेंडर एग्रीमेंट अंतर्गत प्रस्तावित शर्तों के अनुसार ही एजेंसी टोल वसूली का कार्य कर रही है.