1

सरायकेला: जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो पुड़ीसिली में शनिवार सुबह ट्रक की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई ।जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमड़ीह के रहने वाले दो युवक जो मजदूरी का काम किया करते हैं। वे बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इस बीच पूडीसिल्ली पास तीखा मोड होने के चलते सामने से आ रहे ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हुआ है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। बाद में कपाली ओपी पुलिस को घटना की जानकारी हुई ।जिसके बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है। ओपी प्रभारी सुनील भोक्ता ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version