सरायकेला: जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत 4 नवंबर को हुए रागिब हत्या मामले के दोषियों को फांसी की सजा देने स्थानीय कपाली वासियों ने मंगलवार शाम कैंडल मार्च निकालकर थाने पर विरोध प्रदर्शन किया.

इससे भी पढ़ें :-

Saraikella murder revealed: कपाली सूरज कालिंदी हत्याकांड: दो लाख कैश, एक स्कॉर्पियो, दो बुलेट में दी गई थी सुपारी, साजिशकर्ता गिरफ्तार, शूटर फरार

मृतक रागिब के परिजनों ने थाना पहुंचकर कपाली पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है,इससे पूर्व रागिब के घर से लेकर डंगरडीह सामुदायिक भवन होते हुए कपाली ओपी तक सैकड़ो की संख्या में हाथों में कैंडल और तख्तियां लेकर लोग कपाली ओपी पहुंचे, जहां जोरदार विरोध किया गया ।इधर मृतक के परिजनों ने कहा कि मामले के सभी आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए, मौके पर मौजूद कपाली प्रभारी संदीप ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उग्र परिजन स्थानीय लोगों के साथ अपने मांगों पर अड़े रहे.

6 नामजद आरोपी, पांच अन्य के विरुद्ध मामला हुआ था दर्ज

4 नवंबर को कपाली के अलबेला गार्डन के पास 35 वर्षीय युवक राकिब की हत्या आपसी विवाद सुलझाने के चलते आरोपी मोहम्मद जीशान द्वारा गोली मारकर की गई थी, इलाज के क्रम में मौत के बाद स्थानीय लोगों द्वारा जमकर थाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए कपाली पुलिस ने कुल 6 नामजद आरोपी समेत पांच के विरुद्ध मामला दर्ज किया था, जिसमें शूटर जीशान के आत्म समर्पण करने और दो आरोपियों के गिरफ्तारी होने के बाद अन्य आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

http://Saraikella murder revealed: कपाली सूरज कालिंदी हत्याकांड: दो लाख कैश, एक स्कॉर्पियो, दो बुलेट में दी गई थी सुपारी, साजिशकर्ता गिरफ्तार, शूटर फरार

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version