सरायकेला : कपाली नगर परिषद क्षेत्र के ताज नगर वार्ड संख्या 13 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बंद बाउंड्री के भीतर 14 वर्षीय किशोर का शव बरामद हुआ।

मृतक की पहचान स्थानीय निवासी मोहम्मद साबिर के रूप में की गई है। साबिर गरीब कॉलोनी स्थित बावन गोड़ा स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था। घटना की जानकारी तब मिली जब पास के मैदान में क्रिकेट खेल रहे कुछ युवक गेंद खोजने के लिए बाउंड्री के अंदर दाखिल हुए। वहां शव को देखते ही शोर मच गया, जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
मृतक के पिता मोहम्मद समीर ने बताया कि उनका बेटा 25 दिसंबर से लापता था। परिजनों ने उसे हर संभावित जगह पर तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर परिजनों ने 26 दिसंबर को कपाली ओपी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामले में हत्या और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है।

