सरायकेला:जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली में बीते 4 नवंबर को हुए राकीब हत्याकांड के शूटर मोहम्मद जीशान ने कपाली पुलिस के दबाव के चलते जमशेदपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.
राकिब हत्याकांड के बाद फरार चल रहे, जीशान की गिरफ्तारी को लेकर सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर गठित एसआईटी द्वारा गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाए जाने के बाद आरोपी मोहम्मद जीशान ने जमशेदपुर कोर्ट में शुक्रवार को आत्मसमर्पण किया, जमशेदपुर में एक अन्य आपराधिक मामले में शामिल रहने पर जीशान ने आत्मसमर्पण कर दिया. जिसके बाद कपाली पुलिस द्वारा राकिब हत्याकांड में उसे कोर्ट से रिमांड पर लिया जाएगा. कपाली ओपी प्रभारी संदीप ने बताया कि जमशेदपुर न्यायालय में आरोपी के रिमांड को लेकर प्रे किया जाएगा, इसके बाद पुलिस हत्याकांड मामले में उससे पूछताछ करेगी।
6 नामजद आरोपी, पांच अन्य के विरुद्ध मामला हुआ था दर्ज
4 नवंबर को कपाली के अलबेला गार्डन के पास 35 वर्षीय युवक राकिब की हत्या आपसी विवाद सुलझाने के चलते आरोपी मोहम्मद जीशान द्वारा गोली मारकर की गई थी, इलाज के क्रम में मौत के बाद स्थानीय लोगों द्वारा जमकर थाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए कपाली पुलिस ने कुल 6 नामजद आरोपी समेत पांच के विरुद्ध मामला दर्ज किया था, जिसमें शूटर जीशान के आत्म समर्पण करने और दो आरोपियों के गिरफ्तारी होने के बाद अन्य आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।