Chaibasa :- क्रीड़ा भारती पश्चिम सिंहभूम के तत्वधान में बालक एवं बालिकाओं के आत्मरक्षा के लिए कराटे शिविर कैंप का आयोजन राजकीय उच्च विद्यालय डांगुवापोसी में किया गया. इस शिविर में 160 बालक, बालिकाओं ने भाग लिया. सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष जितेंद्र मद्धेशिया, जिला मंत्री श्यामल दास, मातृशक्ति अनु पुरती, विद्यालय के प्रिंसिपल अनीता पूनम लकड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया.

 

 

शिविर में अनु पुरती द्वारा बालिकाओं को अपने आप को किस तरह दूसरों से बचाना है कराटे द्वारा बताया गया है साथ ही आत्मरक्षा के विशेष गुण सिखाया गया. शिविर में जिलाध्यक्ष ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोज कहीं ना कहीं सुनने को मिलता है कि बालिकाओं को अत्याचार का शिकार होना पड़ता है. बालिकाएं अगर कराटे सीखे रहेंगे तो अपनी रक्षा खुद कर पाएंगी. विद्यालय के प्रिंसिपल ने कहा कि खासकर बालिकाओं को कराटे जरूर से जरूर सीखना चाहिए. ताकि वह विकट परिस्थितियों में भी अपनी रक्षा खुद कर सके. शिविर में प्रशिक्षक नताशा हेस्सा, दृष्टांत प्रधान सानिया गोप का विशेष योगदान रहा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version