• Saraikela: खरसावां के बंद अभिजीत स्टील प्लांट से स्क्रैप कटिंग कर चोरी किए जाने का गोरखधंधा एक फिर शुरू हुआ है, तकरीबन डेढ़ महीने से लोकसभा चुनाव के चलते रात में चुराए गए स्क्रैप को लोड कर स्क्रैप टाल में पहुंचाने का खेल बंद था। लेकिन 25 मई को सरायकेला जिले में लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही तीन से चार की संख्या में स्क्रैप लदे पिकअप वैन को पास कराया गया है।

    (फ़ाइल फ़ोटो)प्लांट से चुराया गया ज़ब्त स्क्रैप

स्क्रैप चोरी की संबंधित खबरें लगातार प्रकाशित होने और लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्क्रैप चुरा कर बेचे जाने का धंधा बंद था ,लेकिन एक साथ तीन से चार गाड़ियों को एक ही दिन में पासिंग कराये जाने के मामला संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार खरसावां से सरायकेला होते हुए स्क्रैप लदे गाड़ियों को पास कराया गया है, खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव के लोगों ने इस बार स्क्रैप लोड कर माल टपाया है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद स्क्रैप कटिंग कर बेचे जाने का धंधा फिर जोर-शोर से शुरू होने वाला है। धंधेबाजो ने भीतर खाने में अपनी सेटिंग शुरू कर दी है।
अभिजीत प्लांट की फाइल तस्वीर

लोकसभा चुनाव में फ़ोर्स उपलब्ध नहीं, फायदा उठा रहे धंधेबाज

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के तमाम पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति अन्य जिलों में की गई है, वहीं पुलिस बल सरायकेला- खरसावां जिले में भी शांतिपूर्ण चुनाव कराने में जुटी थी ,इसी का फायदा धंधे से जुड़े लोगों ने उठाया है। चुनाव संपन्न हो गया है इसके बाद धंधेबाजो ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। जिले के वरीय अधिकारियों ने बताया कि जानकारी प्राप्त नहीं है, मामला सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version