सरायकेला: खरसावां के बुरुडीह स्थित बंद अभिजीत प्लांट से बड़े सिंडिकेट चलाकर कंपनी के स्क्रैप कटिंग कर सुनियोजित तरीके से सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलाबीरा ओपी के पास स्थित एक प्लांट में सेटिंग कर खपाया जाता है, आलम यह है कि अब इस गोरखधंधे से स्थानीय ग्रामीण को भी परेशानी हो रही है।

 

Video- कोलबिरा स्थित किसी प्लांट में होता है स्क्रैप कटिंग का धंधा
सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलेबीरा पुलिस आउटपोस्ट के महज चंद मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क से कुछ दूर पर स्थित एक प्लांट में अभिजीत से निकले हुए स्क्रैप की कटिंग कर खपाए जाने का खेल लंबे समय से चल रहा है, देर रात अभिजीत प्लांट से चुराया गया स्क्रैप सुबह होने से पहले इस प्लांट के अंदर कटिंग कर दिया जाता है ,सरायकेला खरसावां ,सिनी समेत कोलेबीरा ओपी से होकर प्लांट में रोजाना है देर रात तक स्क्रैप लदे गाड़ियों का धड़ल्ले से आना जाना जारी रहता है, इस गोरखधंधे के चलते स्थानीय ग्रामीणों को भी दिक्कत, परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग बताते हैं कि देर रात यहां स्क्रैप लोड गाड़ियों को लाया जाता है, जहां बाद में उसकी कटिंग की जाती है. अब सवाल यह उठता है कि दो थाना समेत दो ओपी से होकर यहां स्क्रैप अवैध तरीके से लाया जा रहा है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. यह एक बड़ा सवाल है, ऐसे में साफ है कि यहां के बाबुओं की स्क्रैप धंधेबाजो से तगड़ी सेटिंग है।
स्क्रैप धंधे में बड़े मछली के आने के चलते छोटे मछलियों को हो रहे परेशानी
सोना उगलने वाली बंद और खंडहर में तब्दील हो चुकी अभिजीत कंपनी लंबे समय से स्क्रैप माफियाओं की चांदी कटवा रही है, कंपनी बंद होने के बाद लगातार स्क्रैप कटिंग का धंधा चला आया है। खरसावां से लेकर आदित्यपुर और आदित्यपुर से लेकर जुगसलाई तक सभी छोटे बड़े स्क्रैप टाल धंधा करने वाले लोग बड़े मजे से मलाई मार रहे थे, लेकिन 1 महीने पहले जमशेदपुर से ट्रांसफर होकर सरायकेला जिले में आए एक पुलिस अधिकारी के प्रभाव के चलते स्क्रैप धंधे में एक बड़ी मछली ने प्रवेश किया ,जो धीरे-धीरे सभी छोटी मछलियों को खाने लगी। इन सभी छोटी मछलियों ने काफी विरोध किया, लेकिन उनकी एक न बन पाई। इसी का नतीजा है कि अभिजीत प्लांट से स्क्रैप चोरी किए जाने के गोरख धंधे की परत दर परत कहानी बाहर आ रही है।
आगे और पढ़ें…..
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version