सरायकेला: खरसावां के बुरुडीह स्थित बंद अभिजीत प्लांट से स्क्रैप कटिंग कर चोरी किए जाने के अवैध कारोबार को लेकर अब स्थानीय तीनो थाना समेत  जिला प्रशासन की फजीहत हो रही है. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव ने कहा है कि सरकार और स्थानीय प्रशासन के नाकामयाबी का यह नतीजा है.
ये भी पढ़ें: Kharsawan Abhijeet plant Scrap stolen: ईडी- बैंको के कब्जे में होने के पर भी कैसे ? अभिजीत प्लांट से रोज चुराया जा रहा स्क्रैप, 3 हज़ार टन स्टील का हुआ था प्रोडक्शन, बाबू को किया जाता हैं ₹3 प्रति किलो के रेट से भुगतान
भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित हुए एक बैठक के मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव ने कहा कि बंद अभिजीत प्लांट जो सरकार के जिम्मे में है ,वहां से स्क्रैप कटिंग कर चोरी कर बेचे जाने का गोरखधंधा चोरी छुपे होने के बाद एक बार फिर बड़े पैमाने पर उजागर हुआ है ,इन्होंने बताया कि सरकार का पैसा प्लांट स्थापना में निवेश हुआ है, ऐसे में जब रक्षक ही भक्षक गए हैं तो किस दोषी माना जाए, जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव ने कहा है कि जिला पुलिस प्रशासन को तत्परता के साथ इसको  गोरखधंधे को रोकना चाहिए.
तीन थाना पुलिस की भूमिका संदेश
भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तीन थाना क्षेत्र खरसावां, सरायकेला ,सिनी से होकर स्क्रैप पासिंग कराया जाता है, जो कहीं ना कहीं तीनों थाना पुलिस के भूमिका पर भी सवाललिया निशान लगा रहा है. इन्होंने कहा कि मामले को वरीय अधिकारियों द्वारा देखा जाना चाहिए.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version