Jamshedpur :- आप पार्टी के नेता बिरसा सोय के अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की खरसावां विधानसभा स्तरीय बैठक पथ निरीक्षण भवन खरसावां में आयोजित किया गया. बैठक का संचालन आप नेता ज्योतिष महाली जी ने किया.

इसे भी पढ़ें :- Kolhan Jal mission: स्वच्छ भारत एवं जल जीवन मिशन कोल्हान प्रमंडल में धीमा, सचिव हुए नाराज, राजनीतिक दल आ रहे योजनाओं के आड़े, पार्टी के लिए चंदा, खस्सी- मुर्गा की करते हैं डिमांड

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश उप संयोजक प्रेम कुमार ने कहा कि बिरसा सोय के नेतृत्व में खरसावां विधानसभा स्तरीय बैठक सफल रहा. बिरसा सोय ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे आम आदमी पार्टी को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पार्टी के विचारधारा में शामिल करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड के 81 विधानसभा सीट से मजबूती के साथ आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश का पहला राजनीतिक पार्टी है जो पार्टी के राष्टीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में बहुत अच्छा काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि झारखण्ड का उम्र 22 साल होने के बाद भी राज्य से पलायन जारी है, इसे आम आदमी पार्टी की राज्य में सरकार बनते ही रोकी जाएगी. बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश संयुक्त सचिव ने रईस अफरीदी ने कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल और कृषि के क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है. यही हालात झारखण्ड के सभी क्षेत्रों का है जो चिंता का विषय है. विनोद सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी है निकट भविष्य में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों पार्टी को मजबूती प्रदान किया जाएगा.

विनोद सिंह ने कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र जुजारू नेता बिरसा सोय ने पार्टी मजबूती देने का काम किया है. बैठक को संबोधित करते हुए आप नेता बिरसा सोय ने कहा कि आज देश के मणिपुर में विगत दो महीनों से मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा भड़की है. इस हिंसा में मई से जुलाई तक 140 से ज्यादा मौतें, 300 घायल, 5000 हिंसक घटनाएं एवं 50000 लोगों का विस्थापन और 78 दिनों से हिंसा जारी है.

श्री सोय ने कहा कि ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ मणिपुर का कहना है कि मैतेई समुदाय की भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल है. इनमें से कइयों को अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति और इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन यानी ईडब्ल्यूएस का फ़ायदा मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के लेक्चरर थोंगखोलाल हाओकिप ने ‘द पॉलिटिक्स ऑफ़ शिड्यूल ट्राइब स्टेटस इन मणिपुर’ में लिखा है, ”प्रदेश में मैतेई समुदाय को जनजाति का दर्जा देने की मांग एक सियासी खेल है.

श्री सोय ने कहा कि मैं मणिपुर हिंसा की घोर निंदा करता हूं और देश के प्रधानमंत्री गृहमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा की मांग करता हूं. श्री सोय ने कहा कि बीजेपी आदिवासी विरोधी पार्टी है इस पार्टी में आदिवासियों को नहीं रहना चाहिए. श्री सोय ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पकड़ जमीनी स्तर पर मजबूत किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी देशभर में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रही है मणिपुर के आदिवासियों को न्याय नहीं मिलने तक हम निरंतर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

बैठक में ज्योतिष महाली लॉरेंस जोजो, देवनाथ सिंह सरदार, संजय होरो झारखंड आंदोलनकारी सह आप नेता रामकृष्ण मुंडारी उर्फ टेन, भरत उरांव सुरज हेंब्रम, राजू मुंडा, बिरसा बंकिरा मंगल सिंह मुंडा शंकर बेसरा दुर्गा रजक जॉनसन गुड़िया गोलाराम लोवादा योगेंद्र सोय जादू मुंडा सोमरा उरांव राजेश तियू, राजाराम उरांव, जगरनाथ उरांव, राजेंद्र अमांग बगराय मुंडा, सोनाराम मुंडा डुबराय मुंडा, प्रदान मुंडा, दुर्गा मुंडा, बुधराम मुंडा, सुदन मुंडा, हालन मुंडा, सनिका मुंडा, सोमा मुंडा, अगनू मिर्दा, सोमा मुंडा, बिशनाथ मुंडा, बुधराम मुंडा, सुकलाल मुंडा, नेल्सन केरकेटा बिरसा गुड़िया, संजय महालि, सोमरा उरांव, चैतन पुरती आदि शामिल थे. 

इसे भी पढ़ें :- http://आदिवासी महिलाओं के साथ हुई अमानवीय घटना से पूरा देश शर्मसार है : कांग्रेस

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version