खरसावां: खूंटी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत खरसावां में शनिवार को महागठबंधन के कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के समर्थन में खरसावां शहीद स्थल पार्क के पास विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया गया ,जिसमें भारी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद हुए.
ये भी पढ़ें: Kharsawan Chief Minister Tribute:खरसावां शहीद स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शहीदों को किया नमन, कहा डबल इंजन की सरकार ने आदिवासियों को दबाने का किया प्रयास
चुनावी जनसभा को संबोधित करते एक कालीचरण मुंडा
इस चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को भी शिरकत करना था, लेकिन वे नहीं आ सके. चुनावी जनसभा में प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के अलावा खरसावां के विधायक दशरथ गागराई भी मौजूद थे. अपने संबोधन में कालीचरण मुंडा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की यह महज एक चुनाव नहीं है, बल्कि पूंजीपति व्यवस्था बनाम लोकतंत्र की स्थापना की लड़ाई है. आज महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि लोकतंत्र खतरे में है. 10 साल तक भाजपा की सरकार ने देश की आर्थिक व्यवस्था को पूंजीपतियों के हाथ में दे दिया है, पूंजीवादी व्यवस्था को स्थापित करने वाली इस सरकार की टेढ़ी नजर यहां के आदिवासियों के जल ,जंगल, जमीन पर है. कांग्रेस शासन काल में ही जल ,जंगल ,जमीन की रक्षा करने कानून और एक्ट बनाए गए हैं. लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार ने इन कानून को शिथिल कर आदिवासियों को लूटने का प्रयास किया है. आदिवासी -मूलवासियों को अपने अस्मिता की लड़ाई लड़ना है ,तो इस पूंजीवादी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। कार्यक्रम को खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने भी संबोधित करते हुए आम लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, छोटे राय किस्कु समेत कांग्रेस एवं झामुमो पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version