Kharsawan(सरायकेला): झारखंड के राजनीति में रविवार सुबह से मचे कोहराम के बीच खरसावां के झामुमों विधायक दशरथ गागराई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य के जल संसाधन मंत्री चंपई सोरेन के दिल्ली में होने और भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर दशरथ गागराई ने बयान देते हुए कहा कि इस बारे में उन्हें ना तो कुछ पता है ना कुछ बोलना है।

शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद खरसावां विधायक दशरथ गागराई

ये भी पढ़ें: –Saraikela Champai Soren Reaction : झारखंड के राजनीतिक हलचल पर मंत्री चंपई सोरेन ने दिया बयान, 144.80 करोड़ की लागत से तैयार भूमिगत पाइपलाइन सिंचाई योजना का किया उद्घाटन

विज्ञापन

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि लगातार सुबह से मीडिया में चंपई सोरेन के साथ उनके भी दिल्ली में होने की खबरें आ रही हैं। जिसका खंडन करते हैं। दशरथ घबराई ने कहा कि वे स्वयं सामने मौजूद हैं और मीडिया से मुखातिब हैं। दशरथ गागराई ने कहा कि किसी भी सूरते हाल में भाजपा दल में शामिल होने की सोच नहीं सकते। विधायक ने कहा कि 2014 से ही अपार प्यार और समर्थन से खरसावां के जनता ने उन्हें विधायक की कुर्सी पर बैठने का काम किया है उसके साथ छलावा नहीं कर सकते।


आधी रोटी खाएंगे ढिशोम गुरु शिबू सोरेन का मान बढ़ाएंगे

विधायक दशरथ गागराई रविवार को अपने खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोलाबिरा में सरकारी विद्यालय शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा में शामिल होने के बात पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आधी रोटी खाएंगे ढिशोम गुरु शिबू सोरेन का मान बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि दल बदलना वोटरों के साथ धोखा है। राज्य के मुख्यमंत्री ,विधायक और कल्याण मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों में रहने वाले अर्जुन मुंडा को दरकिनार कर खरसावां की जनता ने इन्हें विधायक बनाया है। ऐसे में उनका विश्वास सर्वोपरि है ।इस मौके पर खरसावां विधायक के साथ उनकी धर्मपत्नी बसंती गागराई भी मौजूद थी।


घर -कार्यालय से झामुमो झंडा उतारने की खबर गलत: विधायक प्रतिनिधि

रविवार सुबह से ही चंपई सोरेन के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत झिलिंगगोड़ा आवास से झामुमो का झंडा हटाने के मुद्दे पर मंत्री चंपई सोरेन के विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी से ऐसा कोई निर्देश प्राप्त नहीं है वे इन खबरों का खंडन करते हैं। जबकि कहा कि यदि झंडा कार्यालय व आवास पर नहीं है तो दोबारा से लग जाएगा।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version