खरसावां : खरसावां के आकर्षणी पीठ परिसर में शनिवार को भारत सरकार के कृषि व जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने आकर्षणी पाहाड़ी पर चढ़ने के लिये बनाये गये सीढीयों की झाडू लगा कर सफाई की.

 

उन्होने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ सफाई करने और स्वच्छता अभियान चलाने का आग्रह किया है. उन्होंने इस स्वच्छता अभियान देश भर के नागरिकों की भागीदार बनने की अपील की.

उन्होंने कहा कि लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें. स्वच्छता का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है, बल्कि नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है. इस दौरान मुख्य रुप से मंगल सोय, विजय महतो, रामजी सिंहदेव, हेमंत सिंहदेव, सपन मंडल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version