Chaibasa : किड्जी गुरु नानक प्रीस्कूल चाईबासा के वार्षिक उत्सव समारोह में बच्चों ने असाधारण प्रतिभा दिखाई। इस समारोह में सबसे आकर्षक प्रस्तुति चार से पांच वर्ष और 5 से 6 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों ने दी जिसमें उन्होंने विशुद्ध अंग्रेजी में नाटकों का मंचन किया जिसकी थीम थी “चंद्रमा पर भारत”।

इसे भी पढ़े:-

Adityapur School Annual Prize Night: श्री राम पब्लिक स्कूल में एनुअल प्राइज नाईट धूमधाम से संपन्न

 

 इस नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा और बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आई। इसके अलावा प्ले ग्रुप, नर्सरी, जूनियर केजी और सीनियर केजी के बच्चों ने डांस प्रस्तुत किया। इसमें मुख्य आकर्षण हुला हू की प्रस्तुति थी जिसे ऋद्धि पारीक ने प्रस्तुत किया। 

 

समारोह का उद्घाटन सीनियर केजी के अभिभावकों द्वारा सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कोलकाता से आए किड्जी के टेरिटोरियल मैनेजर देवप्रिय दास ने बताया कि यह स्कूल किड्जी नेटवर्क के पूरे झारखंड में दूसरा सबसे पुराना स्कूल है। 

 

श्री दास ने स्कूल के इस 15 साल के सफर के लिए सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया एवं स्कूल के मैनेजमेंट के कार्यों को सराहा। इससे पूर्व साढ़े तीन वर्ष उम्र की दिविजा मुंधड़ा ने सौम्य और आकर्षक तरीके से स्वागत भाषण दिया। स्कूल की प्राचार्य मनदीप कौर ने स्कूल के 15 साल के सफर के बारे में अपने भाषण के दौरान विस्तार पूर्वक बताया। श्रीमती कौर ने स्कूल में लागू होने वाले नए पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही साथ उन्होंने सभी अभिभावकों का धन्यवाद भी किया।

http://Adityapur School Annual Prize Night: श्री राम पब्लिक स्कूल में एनुअल प्राइज नाईट धूमधाम से संपन्न

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version