Gua:- नोवामुंडी भाग-1 की जिला परिषद प्रत्याशी देवकी कुमारी व मनीषा कुमारी के समर्थकों के बीच झगड़ा होने के बाद दोनों तरफ से किरीबुरु में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। प्रत्याशी देवकी कुमारी के कार्यकर्ता बड़ाजामदा निवासी प्रवीण सिंह ने नोवामुंडी भाग-1 की पूर्व जिला परिषद सदस्य व बड़ाजामदा निवासी शंभू हाजरा, अजीत सिंह, किरीबुरु निवासी धर्मेन्द्र झा, संजीव राय समेत 30-35 अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल करने से संबंधित प्राथमिकी किरीबुरु थाना में दर्ज कराई है।

प्रवीण सिंह द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 18 मई की रात लगभग 10 बजे वह अपने साथी बड़ाजामदा निवासी राजा गुप्ता, दीपु सिंह, गोवर्धन चौरसिया, मनोज अग्रवाल व पप्पू खान के साथ नोवामुंडी भाग-1 की जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी देवकी कुमारी के कहने पर उनके बुथ एजेंटों की सत्यापित सूची पहुंचाने किरीबुरु आयें थे। इस दौरान किरीबुरु मेन मार्केट स्थित मुख्य सड़क पर शंभू हाजरा उक्त नामजद लोगों के अलावा अपने 30-35 सहयोगियों के साथ खडे़ होकर हमारे वाहन को रोक भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा।स्थिति को गंभीर देख हम सभी वाहन को पीछे लेकर इन्स्पेक्टर कार्यालय के पीछे सड़क पर चले गये।प्राथमिकी के अनुसार कुछ देर बाद शंभू हाजरा अपने साथियों के साथ इन्स्पेक्टर कार्यालय के पीछे आ पहुंचा व गाली-गल्लौज करने लगा। साथ ही कार का दरवाजा खोल कर हमें बाहर खींच लोहे के रॉड से सिर और शरीर पर प्रहार कर हमें लहु-लुहान कर दिया। इसके बाद वह सड़क पर पटक कर लात-घूसों से प्रहार कर मेरा गला दबाने लगे, जिससे मेरी सांस अटकने लगी। इसे देख हमारे साथी बचाने आये। लेकिन शंभू हाजरा व उनके सहयोगियों ने हमारे साथियों के साथ भी मारपीट की। इसी दौरान मेरे साथी दिपु सिंह और मनोज अग्रवाल ने हमें भीड़ से घायल अवस्था में निकाल कर वहां से सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छुपा दिया। काफी देर बाद जब हमला करने वाले चले गये तब हमें मेरे साथी सेल की किरीबुरु अस्पताल में मध्य रात्रि को इलाज हेतु ले कर गये। डॉक्टर ने सिर के गंभीर जख्म पर स्टीच लगा हमारी गंभीर स्थिति को देखते हुये भर्ती कर लिया।इस दौरान मेरे साथी गोवर्धन चौरसिया ने हमें बताया की शंभू हाजरा व उनके सहयोगियों ने उसके साथ भी मारपीट कर सोने का चैन, पावर का चश्मा छीन गोवर्धन व राजा गुप्ता का भी कपड़ा फाड़ दिया है। प्रवीण की शिकायत पर किरीबुरु थाना में कांड संख्या-14/22, दिनांक- 20/05/22, धारा- 341/323/307/ 379/34 भादवी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वहीं दूसरी तरफ पूर्व जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा के लिखित शिकायत पर बड़ाजामदा निवासी दीपु सिंह, प्रवीण सिंह, गोवर्धन चौरसिया, राजा गुप्ता, पप्पू खान और सुबीर खान व मेघाहातुबुरु निवासी सुधीर रजक के खिलाफ किरीबुरु थाना कांड संख्या- 13/20, दिनांक- 20/5/22, धारा- 341/504/ 506/171 (बी)/171 (एफ)/34 भादवी के तहत मामला दर्ज कराया गया है। विदित हो कि शंभू हाजरा ने आरोप लगाया है कि उक्त लोगों ने 18 मई की रात बड़ाजामदा से किरीबुरु आकर वोटरोंं के बीच पैसे का वितरण आदि कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट प्रभावित करने का कार्य कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों टीम के लोगों में भारी तनाव बढ़ गया है। हालांकि, प्रायः लोग इस प्रयास में हैं कि दोनों टीम के लोग आपसी व बेहतर माहौल में एक-दूसरे के साथ बैठकर इस समस्या का समाधान बातचीत से कर आपसी संबंध व भाईचारे को बेहतर बनाये। भविष्य में न्यायालय के सामने इस झगड़े का समाधान आपसी भाईचारे के साथ कर लेने का आग्रह पत्र दें।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version