Adityapur :- संसार के शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना 2 साल के कोविड काल के बाद औद्योगिक क्षेत्र में धूमधाम से हुई. एसिया के ट्रस्टी और ऑटो क्लस्टर के एमडी एसएन ठाकुर ने प्रतिष्ठान में पूजा अर्चना के बाद सभी उद्यमियों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी.

उन्होंने कहा कि बाबा विश्वकर्मा कर्मों के देवता हैं. बाबा विश्वकर्मा ने आदि काल में कई राज्य जैसे हस्तिनापुर, स्वर्गलोक, लंका और इंद्रपुरी आदि का निर्माण किया था. यही कारण है कि इन्हें निर्माण के देवता भी7 कहते हैं. बता दें कि 17 सितंबर को हर वर्ष विश्वकर्मा की पूजा होती है. इस दिन ऑफिस और कारखानों में भगवान की पूजा होती है. इसके अलावा एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान के खेतान उद्योग, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह एसिया के पूर्व अध्यक्ष इंदर अग्रवाल की कंपनी सुदीशा फाउंडरी, लघु उद्योग भारती के प्रदेश सदस्य मनोज कुमार की कंपनी ज्योति सेरो टेक्नोक्रेट्स, एसिया महासचिव दशरथ उपाध्याय की कंपनी हिरण्य उद्योग, वरिष्ठ उद्यमी गंगा शर्मा की कंपनी श्रीराम ऑटोमोबाइल आदि में भी संसार के शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से हुई और कर्मचारियों को इस मौके पर मिठाई आदि बांटी गई.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version