Chaibasa (चाईबासा) : भाजपा द्वारा बुलाए गए कोल्हान बंद के दौरान बुधवार को चाईबासा पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। जिले के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। बंद समर्थकों ने कई स्थानों पर सड़क जाम करने के लिए टायर जलाए और अवरोध लगाए, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़कों को खाली कराया और यातायात को सुचारू किया।

चाईबासा पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में पुतला दहन, 29 अक्टूबर को संपूर्ण कोल्हान बंद
जगन्नाथपुर चौक पर टायर जलाकर और बांस का बैरिकेड लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया था। पुलिस ने समझा कर लोगों को शांत किया और रास्ता साफ करवा कर आवागमन बहाल कर दिया। इसी तरह सोनुआ बाजार इलाके में भी विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस बलों की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति की गई। वहां प्रदर्शन को शांतिपूर्वक समाप्त करवाकर रोड यातायात पुनः सामान्य कर दिया गया।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी असुविधा हो तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचना दें। चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का रोड जाम नहीं पाया गया और यातायात सामान्य रूप से जारी रहा।
नोवामुंडी थाना क्षेत्र में भी बंद को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। पुलिस की निगरानी में विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त हुआ और सभी रास्तों पर गाड़ियों की आवाजाही बहाल कर दी गई।
चाईबासा पुलिस ने कहा कि पूरे जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बलों को तैयार रखा गया है।
http://कोल्हान बंद का व्यापक असर, चाईबासा सहित जिले में ठप रही जनजीवन


