Chaibasa :- प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा 2023 की विधि व्यवस्था से संबंधित प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिले पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां के साथ बैठक का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें :- दुर्गा पूजा समिति बैठक : शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति, सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने को जिला प्रशासन रहेगी मुस्तैद

बैठक में मुख्य रूप से पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान रेंज अजय लिंडा, वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम, उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सहित प्रमंडल के तीनों जिले के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

दुर्गा पूजा विधि व्यवस्था को ऑनलाइन समीक्षा बैठक करते कोल्हान आयुक्त

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा क्रमवार पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से जिले में दुर्गा पूजा विधि व्यवस्था से संबंधित तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया. जिसमें सभी उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में शांति समिति की बैठक पूर्ण किया जा चुका है. पूजा पंडाल समितियां के साथ भी बैठक किया जा चुका है. संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर किया गया है. सहित अपने-अपने तैयारी के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया.

प्रमंडलीय आयुक्त ने दिए ये निर्देश

प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाए, पंडालों में समुचित लाइट की व्यवस्था, एंट्री और एग्जिट के लिए समुचित रास्ते, पंडाल के समीप वाहन पार्किंग ना हो इसका भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाए. ज्वलनशील पदार्थ पर भी विशेष रूप से निगरानी रखी जाए सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे भी अवश्य रूप से लगाया जाए.

सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी पैनी नजर

प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष रूप से फ्लैग मार्च किया जाए. मोटरसाइकिल पर भी फोर्स तैनात किया जाए, ताकि भीड़ भाड़ वाले स्थान पर फोर्स आसानी से पहुंच सके. सभी प्रमुख नंबर सभी पदाधिकारी आपस में साझा करेंगे. ताकि आवश्यकता पड़ने पर समन्वय स्थापित किया जा सके. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाए, किसी भी प्रकार का भड़काऊ पोस्ट या व्हाट्सएप ग्रुप में भड़काओ मैसेज करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया गया है.

विसर्जन के दिन चिन्हित रूट पर ही किया जाए विसर्जन

विसर्जन के दिन विशेष रूप से ध्यान रखें चिन्हित रूट पर ही विसर्जन किया जाए. विसर्जन रूट पर किसी भी प्रकार का बिल्डिंग मटेरियल ना हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए. किसी भी परिस्थिति में भड़काऊ गाने नहीं बजने चाहिए. विसर्जन के दिन वीडियो कैमरा और ड्रोन कि सहायता से भी विशेष निगरानी रखी जाए. साथ ही साथ विसर्जन स्थल पर भी समुचित लाइट की व्यवस्था किया जाए.

इसे भी पढ़ें :- http://दुर्गा पूजा से पूर्व शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने सड़क पर उतरी सहायक नगर आयुक्त

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version