सरायकेला:  जिले के गम्हरिया थाना का कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को निरीक्षण किया .निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाना प्रभारी राजीव कुमार को लंबित कांडों के उद्भेदन ,गुंडा पंजी अपडेट रखने समेत 5 वर्षों के चार्ज सीट पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया।
डीआईजी अजय लिंडा
डीआईजी अजय लिंडा ने रूटीन प्रक्रिया के तहत थाना में दर्ज कांडों की समीक्षा करते हुए के संधारण पर भी निर्देश दिया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बताया कि अधिकांश मामलों में पंजी अपडेट हैं। जबकि कुछेक पंछियों में त्रुटियां मिली है। जिसे दूर करने का निर्देश दिया गया है। डीआईजी ने  बताया कि अगले 15 दिनों में सभी लंबित मामलों का निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा लूट पंजी डकैती पंजी में भी कुछ त्रुटियां मिली है जिसे दूर करने का निर्देश दिया गया है। माल खाना जिम्मा के विषय में डीआईजी ने बताया कि अधिकारियों के तबादला होने के चलते माल खाना चार्ज का कार्य अधूरा है। उन्होंने निर्देशित किया है कि कोर्ट के निर्देशानुसार मखाना के कबाड़ को हटाया जाएगा।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी
डीआईजी ने बताया कि 30 तारीख को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था संबंधित सभी निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। वहीं पश्चिम सिंहभूम जिले में लगातार पुलिस -नक्सली मुठभेड़ मामले पर डीआईजी ने बताया कि नक्सली अपने अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें सरकार के नीतियों का लाभ लेकर मुख्यधारा में लौटना चाहिए.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version