Saraikela : कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा द्वारा गठित रेंज टीम ने मंगलवार देर रात ईचागढ़ थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध बालू कारोबार पर शिकंजा कसते हुए बालू लदे 9 हाईवा को ज़ब्त किया है .गुप्त सूचना के आधार पर डीआईजी द्वारा की गई इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें :- Adityapur hotel: आदित्यपुर के होटल में डीआईजी के निर्देश पर छापेमारी, पुलिस ने जब्त किया रजिस्टर, आपत्तिजनक सामान बरामद

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईचागढ़ थाना क्षेत्र में लगातार अवैध बालू उठाव और परिवहन संबंधित शिकायत प्राप्त होने के बाद विगत दिनों कोल्हान डीआईजी द्वारा रेंजर स्तर पर स्पेशल टीम का गठन किया गया था, जो लगातार अवैध बालू उठाव परिचालन पर नजर बनाए हुए थे. इस टीम द्वारा बीते रात ईचागढ़ थाना क्षेत्र में छापामारी करते हुए बालू लदे 9 हाईवा को ज़ब्त किया गया ,जिसे बाद में लाकर ईचागढ़ थाना में रखा गया है. कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्पेशल टीम ने उक्त कार्रवाई की है जिसके बाद ईचागढ़ सीओ को अवैध बालू उठाव में लगे हाईवा पर केस करने का भी निर्देश दिया गया है.

बताया जाता है कि डीआईजी द्वारा गठित किए गए रेंज स्पेशल टीम घंटो ईचागढ़ थाना क्षेत्र में घूम घूम कर अवैध बालू उठाव में लगे हाईवा को ज़ब्त करने के कार्रवाई में जुटी रही.लेकिन ईचागढ़ थाना प्रभारी को इसकी भनक तक नहीं लगी, बिना स्थानीय पुलिस को सूचित किए हुए स्पेशल टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. कोलन डआईजी अजय लिंडा ने बताया कि ज़ब्त हाईवा के विरुद्ध मामला दर्ज करने के बाद मामले में संलिप्त पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

http://Adityapur Crime News :विक्की रजक हत्याकांड में पांच के खिलाफ हत्या मामला दर्ज, हत्या के बाद पोल में टांग देने का आरोप

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version