Jamshedpur:- जमशेदपुर में रेलवे के द्वारा आयोजित सांसदगणों के मंडलीय समिति की बैठक में सांसद गीता कोड़ा शामिल हुई। इस दौरान बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम अर्चना जोशी के द्वारा सभी सांसदों को शाॅल ओढ़ाकर एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
बैठक में सांसद गीता कोड़ा ने रेलवे के द्वारा यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सख्त लहजे में कहा कि रेलवे यहां से रिकार्ड तोड कमाई कर रही है, पर यात्रा सुविधा ना के बराबर है। स्टेशनों में शौचालय में साफ सफाई बढ़ाया जाए, दिव्यांगो के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाए, चाईबासा के लिए जनशताब्दी ट्रेन में सीटों को बढ़ाया जाए, गोइलकेरा, सोनुवा, मनोहरपुर में पूर्व के भांति ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए, दैनिक सफर करने के लिए MST सुविधा को बहाल किया जाए, अंडरपास में जल जमाव पर जल निकासी का उचित उपाय किया जाए, अंडरपास में लाईट का व्यवस्था हो, स्टेशनों में यात्री शेड पंखा एवं पेयजल का सुविधा उपलब्ध हो। सांसद ने कहा कोल्हान रेलवे को सर्वाधिक राजस्व देता है, जनता की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।