सरायकेला:झामुमों से बागी होकर भाजपा में जगह तलाश रहे कोल्हान टाइगर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड के राजनीति में हलचल मचा दी है. दिल्ली में अमित शाह और हेमंता बिस्वा शरमा के साथ मुलाकात करने के बाद चंपाई का भाजपा में जाना लगभग तय है। इस बीच चंपाई के गढ़ सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में हेमंत सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम की धमक बढ़ाने पार्टी के नेता, विधायको मंत्री ने कमर कस ली है।

ये भी पढ़े:JHARKHAND BIG BREAKING: भाजपा के हो गए कोल्हान टाइगर चंपाई, अब इस दिन होगी जॉइनिंग
कार्यक्रम स्थल पर झामुमो के विधायक व मंत्री
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा फुटबॉल मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 अगस्त बुधवार को कोल्हान प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना में शामिल होंगे। जहां मुख्यमंत्री कोल्हान प्रमंडल की महिलाओं के खाते में प्रतिमा 1 हज़ार सहायता राशि भेजने का शुभारंभ करेंगे। चंपाई के विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम को हिट करने की जिम्मेदारी हेमंत ने कोल्हान के विधायको ,सांसद, मंत्री को दी है। मंगलवार को गम्हरिया एनटीपीसी गेस्ट हाउस में झामुमो के विधायक मंत्रियों ने बैठक कर कार्यक्रम सफल आयोजन की रणनीति तैयार की ।इसके बाद सभी प्रस्तावित रापचा फुटबॉल मैदान पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य रूप से मंत्री दीपक बिरुवा ,सांसद जोबा मांझी, विधायक रामदास सोरेन, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सुखराम उरांव, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक संजीव सरदार ,विधायक नीरल पूर्ति मौजूद रहे।

झामुमों जमीनी पार्टी ,आना जाना कोई फैक्टर नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पार्टी से किनारा कर लेने के मुद्दे पर झामुमों के मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि जेएमएम जमीनी पार्टी है। यहां आना-जाना लगा रहता है। किसी के आने या जाने से पार्टी को फर्क नहीं पड़ेगा। जबकि विधायक रामदास सोरेन ने कहा की झामुमो एक प्लेटफार्म की तरह है जहां यात्री और ट्रेन बदलते रहते हैं लेकिन प्लेटफार्म अपने स्थान पर रहता है।

कार्यक्रम हिट करने जिला प्रशासन ने एड़ी चोटी एक की

गम्हरिया के रपचा फुटबॉल मैदान में मुख्यमंत्री मइँया सम्मान योजना कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिला के प्रशासन ने कमर कस ली है ।वहीं आयोजनकर्ता सरायकेला -खरसावां जिला पुलिस प्रशासन कार्यक्रम हिट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती .खुद जिले के उपायुक्त, पुलिस कप्तान लगातार कार्यक्रम स्थल पर जमे रहते हैं।लगातार बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल कीचड़मय में हो गया है। जिसे दुरुस्त करने की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version