Adityapur: झारखंड सरकार ने पीडीएस जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को बीते 8 माह से कमीशन अदा नहीं किया है . जिससे पीडीएस दुकानदार आने वाले दीपावली- छठ पूजा जैसे त्योहार मनाने में असमर्थ होंगे.

ये भी पढें:- कोल्हान में कांग्रेस को सींचने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी कपिल रजक की मनी पुण्य तिथि

फूल कांत झा

पीडीएस दुकानदार संघ के कोल्हान संयोजक एवं प्रांतीय सचिव फुलकांत झा ने इस विषय पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए झारखंड सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है.श्री झा ने कहा हैं कि 8 महीने से कोल्हान के पीडीएस दुकानदारों को कमिश्नर का भुगतान नहीं किया गया है ।जिससे उन्हें काफी तकलीफें हो रही है। दीपावली छठ जैसे पर्व में कमीशन नहीं मिलने से त्योहार मनाने में दिक्कत होगी। इन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का भी भुगतान नहीं हो रहा है जिससे पीडीएस दुकानदारों पर दोहरी मार पड़ी है.

बुजुर्गों नहीं मिल रहा पेंशन

पीडीएस दुकानदार संयोजक सह प्रांतीय सचिव फूलकांत झा ने बताया कि गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुजुर्ग एवं महिलाओं को वृद्धा पेंशन का भी लाभ समय से नहीं मिल पा रहा है। जिससे उन्हें तकलीफ हो रही है ।दोनों ही गंभीर मामलों पर इन्होंने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version